फर्रुखाबादः कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम बगिया सोहनलाल निवासी लेखपाल कैलाश राय के 16 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र उर्फ गंगाराम का शव गेहूं के खेत में दबा मिला। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
लेखपाल कैलाश राय शर्मा का पुत्र धर्मेन्द्र ज्ञानमंदिर स्कूल में कक्षा 7 का छात्र था। बीते 15 फरवरी को थाना में गुमशुदगी की कोतवाली में तहरीर दी थी।
आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे सीताराम पुत्र रामनरेश निवासी कूंचा गंगा दरबाजा शौच क्रिया के लिए गये थे। वहां पर कुत्ते द्वारा उक्त दबी हुई लाश को पंजे द्वारा मिट्टी हटाने पर मृतक की बांह देखने पर सीताराम ने उनके पड़ोसी मानसिंह निवासी बगिया सोहनलाल से कहा कि धूना के सामने शम्भू दयाल कौशल के खेत में अज्ञात लाश पड़ी है। जिसकी सूचना उसने कैलाश राय को दी। कैलाश राय ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की मौजूदगी में उस गड्ढे को खोदा गया। करीब साढ़े तीन फिट गड्ढे में लाश बरामद की गयी। उसे शर्ट व चेहरे उठे व टूटे दांत से उसके पिता कैलाश राय ने शिनाख्त की। कैलाश राय ने बताया कि उनके पुत्र धर्मेन्द्र की ही लाश है।
उन्होंने बताया कि गुमशुदगी के दौरान उन्होंने पुत्र के मोबाइल पर फोन किया। जिसे शिवम पुत्र रामखिलावन निवासी बगिया सोहनलाल ने उठाया। जब उनसे बातचीत की गयी तो उन्होंने बताया कि तुम्हारे पुत्र ने हमारे पुत्र से 200 रुपये लेकर अपना मोबाइल गिरवी रखा था।
कैलाश राय ने थाना कोतवाली में शिवम पुत्र रामखिलावन व निर्गुण पुत्र रामआसरे निवासी बगिया सोहनलाल के नाम शक के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। शीघ्र ही नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।