फर्रुखाबाद: कस्बा शमसाबाद के मोहल्ला सावन टोला निवासी कपूरी तंबाकू व्यापारी आनंद प्रकाश चौबे के घर में बीती रात आधा दर्जन से अधिक सशस्त्र बदमाशों ने घुस कर गृहस्वामी व उसके परिजनों को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की। लगभग दो घंटे तक इत्मिनान से लूटपाट करने के बाद बदमाश प्रात: लगभग ढाई बजे फरार हो गये। पीड़ित व्यापरी ने बताया कि घटना के समय पुलिस आस पास ही थी वह पुलिस के सायरन व हूटरों की आवाजें आ रही थीं। सूचना के बावजूद पुलिस पर तत्परता से कार्रवाई न करने का आरोप लग रहा है। इससे पूर्व इसी मोहल्ले में दो अन्य मकानों के ताले भी तोड़े, परंतु लोगों के जाग जाने के कारण चोरी नहीं हो सकी।
घटना मंगलवार रात्रि लगभग साढ़ बारह बजे की है। आनंद चौबे का 24 वर्षीय पुत्र दीपक बाहर वाले कमरे में सो रहा था। लुटेरों में से एक पहले छत से चढ़ कर आंगन में उतरा। आंगन की ओर दीपक के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। लुटेरे ने बाहर कर दरवाजा खोलकर अपने आधा दर्जन अन्य साथियों को अंदर बुलाया। सबने मिलकर दीपक को सोते में ही दाब कर हाथ पैर बांध दिये। फिर दीपक से आवाज दिलवाकर उस कमरे का दरवाजा खुलवाया जिसमें माता पिता सो रहे थे। दरवाजा खुलते ही सारे लुटेरे अंदर घुस गये। आनंद प्रकाश व उनकी पत्नी आशा को चीखने का मौका दिये बगैर दोनों के हाथ पैर बांधकर व मुंह में कपड़ा ठूंस कर डाल दिया। इसके बाद लुटेरों ने मारपीट कर आनंद प्रकाश से सेफ व बक्सों की चाबियां ले लीं व आराम से माल-जेवर बांध कर फरार हो गये।
दीपक ने बताया कि घटना रात के शुरुआती दौर की है। उस समय पुलिस शहर में ही गश्त पर थी। पुलिस जीप के हूटर की आवाज सुनाई पड़ रही थी। घटना के बाद लुटेरों के भागने के बाद ही पुलिस को सूचना दी गयी। परंतु पुलिस की ओर से प्रभावी व त्वरित कार्रवाई न किये जाने के कारण लुटेरे भागने में सफल रहे।