चुनावी रंजिश में सपा कार्यकर्ता को कांग्रेसियों ने धुना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सपा कार्यकर्ता पवन यादव की सोमवार को कुछ नामजद कांग्रेसियों ने जमकर धुनाई कर  दी। कोतवाली में शिकायत करने के बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई तो भोजपुर से सपा प्रत्याशी जमालुद्दीन सिद्दीकी ने समर्थकों सहित पहुंच कर पुलिस पर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिये दबाव बनाया। तब कहीं जाकर पुलिस ने पीड़ित को चिकित्सीय परीक्षण के लिये फतेहगढ़ भेज दिया है।

कोतवाली पहुंचे पीड़ित सपा कार्यकर्ता घुरूआ नगला निवासी पवन यादव के अनुसार वह बूथ संख्या 25, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद पर सपा के पोलिंग एजेंट के तौर पर तैनात था। पोलिंग के दौरान राजकुमार पुत्र ओंकार व कांग्रेस प्रत्याशी रामसेवक यादव के भतीजे धीरज पुत्र रामदास से फर्जी वोटिंग का विरोध करने को लेकर विवाद हो गया था। आज सुबह राजकुमार ने पवन यादव को फोन पर धमकी दी कि यदि मोहम्मदाबाद आये तो तुम्हें देख लूंगा। आज शाम को पवन यादव अपने मित्र संकेश यादव के साथ किसी कार्य से मोहम्मदाबाद गये थे। धीरज व राजकुमार ने अपने चार पांच समर्थकों के साथ पवन को घेर कर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट होते देख संकेश किसी तरह भागने में सफल रहा।

पवन की रिपोर्ट के आधार पर राजकुमार पुत्र ओंकार, धीरज पुत्र रामदास, सोनू पुत्र रामचंद्र, मनोज पुत्र रतन सिंह व अतुल पुत्र रामदास के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।