महाशिवरात्रि : शिवशंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ……….

Uncategorized

फर्रुखाबाद : महाशिवरात्रि के मौके पर सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। शहर के पन्डाबाग मंदिर सहित सभी शिवालयों में तड़के ही पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया। गंगा नदी के घाटों से लेकर शिवालयों तक बम-बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं। वही पन्डाबाग मंदिर में शिवशंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ जैसे भक्तिमय गीतों से वातावरण बहुत ही मनोरम लग रहा था।

हिंदुओं में ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन पवित्र गंगा स्नान करके भगवान शिव की पूजा करने से सुख और समृद्धि प्राप्त होती है। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए इस मौके पर जिला प्रशासन द्वारा  मंदिर और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

तड़के शिवभक्तों ने गंगा में डुबकी लगाई और कतार में लगकर भोले बाबा बेल, धतूरा और दूध अर्पित किया। शहर के पन्डाबाग मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रही। महिला व पुरुषों के लिए अलग_अलग लाइनें लगायी गयीं हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात की गयी है। शिव भक्त बड़ी ही भक्तिभावना से पूजा अर्चना करते देखे गये। पूरे शहर के मंदिर भक्तिमय हो गये।