सी आई एस एफ के 25 जवानों की सुरक्षा में ईवीएम

Uncategorized

फर्रुखाबादः विधानसभा चुनाव कल सम्पन्न होने के बाद देर रात तक पीठासीन अधिकारियों का ईवीएम जमा करने का दौर चलता रहा। देर रात्रि के बाद सभी मशीनें सी आई एस एफ के जवानों की निगरानी में सातनपुर मण्डी में सील कर दी गयीं।

कल मतदान खत्म होने के बाद से ही सातनपुर गल्ला मण्डी में पीठासीन अधिकारियों व चुनाव सम्बंधी अन्य अधिकारियों ने डेरा डाल लिया था। कई पीठासीन अधिकारियों की मशीने जमा करने को लेकर नोकझोंक भी हुई। देर रात्रि के बाद सभी ईवीएम सी आई एस एफ की सुरक्षा में सातनपुर मण्डी की दुकानों के अंदर सील कर दी गयीं।

मौके पर जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे व पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता मौजूद रहे।