फर्रुखाबाद: निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान के नाम दर्जनों चिटठियों और लाखों रुपये का बजट विभिन्न जागरूकता अभियानों पर खर्च करने के बावजूद जनपद मुख्यालय पर निर्वाचन कार्यालय से मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित दो मतदान केंद्रों डीएन डिग्री कालेज व राजकीय इंटर कालेज के आठ बूथों पर मतदान का प्रतिशत 15 प्रतिशत से भी कम रहा। पता नहीं यह जिला प्रशासन के लिये शर्म का विषय है या मतदाता के आत्मसम्मान की खनक, या कोई खामोश विरोध???
प्रदेश में जहां विधानसभा चुनाव में इस बार मतदान प्रतिशत के आंकड़े कुलांचे भर रहे हैं। पूरे प्रदेश में मतदान का प्रतिशत 55 से 60 के बीच रह रहा है। जनपद में कुल 58 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया है। वहीं जिला मुख्यालय पर स्थित दो मतदान केंद्रों डीएन डि्ग्री कालेज के बूथ संख्या-102, 103, 113 व 114 और राजकीय इंटर कालेज के बूथ संख्या 98, 99, 100 व 100 पर मतदान का प्रतिशत 15 प्रतिशत से कम दर्ज किया गया। यह स्थिति तब है जब निर्वाचन आयोग शुरू से ही मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये प्रयासरत था। इस संबंध में जिला प्रशासन को दर्जनों चिटठियां आयी थी। मतदाता जागरूकता के लिये लाखों रुपये का बजट खर्च किया गया। परंतु जिला प्रशासन की नाक के नीचे ही मदान का प्रतिशत इतना कम रहना कई सवाल उठाता है। आखिर क्या वजह है कि सिविल लाइन, दालमण्डी, बजरिया अलीगंज, बरगदियाघाट, कन्टूमेन्ट, बस स्टाप के पीछे, जाफरी, गोला कोहना, गाडी खाना व कसरट्टा के मतदाता वोट डालने के लिये निकले ही नहीं।
वहीं प्राथमिक पाठशाला खारबंदी में बूथ 61, बाग लकूला में बूथ 76, प्राथमिक पाठशाला मातादीन की मड़ैंया कटरी में बूथ संख्या 02, रामपुर में बूथ संख्या 62, महमंदपुर करसान में बूथ संख्या 24, रायपुर में बूथ 29, पिथूपुर मेंहदिया में बूथ संख्या 284, कुबेरपुरघाट में बूथ संख्या 04, सलेमपुर रतन व सिसोरा के बूथों पर औसत 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। विधानसभा क्षेत्र में कुठरी, संकिसा, शुकरुल्लापुर, हीरानगर, जमापुर, रुपपुर हुबलीपुर, प्रहलादपुर, रमपुरा समेत 24 बूथों पर 15 प्रतिशत से कम और 15 बूथों पर 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में 11 पोलिंग बूथों पर 15 प्रतिशत से कम मतदान हुआ। कायमगंज विधानसभा क्षेत्र में 36 बूथों पर 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। सूखा नगला गांव में जहां, पहले मतदान के बहिष्कार की घोषणा की गई थी, 90 प्रतिशत मतदान हुआ। 9 बूथों पर 15 प्रतिशत से कम मतदान हुआ।