फर्रुखाबाद: विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग की चाक चुवंध व्यवस्था के बाद भी मतदान केन्द्रों में मतदाओ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है| दर्जनों मतदान केन्द्रों पर ईवीएम मशीनों के ख़राब होने की जानकारी मिल रही है| कई जगह तो मतदान कर्मी सही मशीन को भी चलाने में नाकाम दिखे।
चुनाव आयोग में चुनाव के लिए भले ही कितनी अच्छी व्यवस्था की हो लेकिन मतदान केन्द्रों पर पहुंचे मतदाताओं के चहरे पर परेशानिया साफ़ दिखाई दे रही थी| क्योकि मतदान केंद्र पर मशीनों के ख़राब होने से मतदाताओं को घंटो लाईनों में लगना पड़ा| शहर के आवास विकास के बूथ संख्या 154 व प्राथमिक विद्यालय लिंजिगंज के बूथ संख्या 145 व कनोडिया इंटर कॉलेज, प्राथमिक पाठशाला मंझाना बूथ संख्या 191 के अलावा शहर व ग्रामीण क्षेत्रो के ज्यादातर बुथो पर दर्जनों मतदान मशीनों के ख़राब होने से मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| वही प्रशासन व निर्वाचन अधिकारियो के हाथ पैर फूल गए है| जारी…………………………………………