चौथे चरण में 1044 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला रविवार को करेंगे मतदाता

Uncategorized

चुनावी जंग अपने पूरे शबाब पर है। आधी लड़ाई लड़ी जा चुकी है और आधी अब भी बाकी है। चुनाव का चौथा चरण रविवार को है। यानी की 19 तारीख को वोट डाले जायेंगे।

इसके लिए होने वाले प्रचार शुक्रवार शाम पांच बजे बंद हो गया। इस बार जहां चुनाव होने हैं उनमें राजधानी लखनऊ भी शामिल है। आपको बता दें कि इस बार 11 जिलों की 56 सीटों पर वोट डाले जायेंगे। चौथे चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विभिन्न दलों के नेताओं ने पूरे दमखम के साथ प्रचार किया। चौथे चरण से पहले कानपुर में पहली बार प्रधानमंत्री ने चुनावी रैली को सम्बोधित किया।

चौथे चरण में रविवार को हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बांदा, चित्रकूट, क्षत्रपति शाहूजी महाराज नगर, फतेहपुर और प्रतापगढ़ में मतदान होगा। इस चरण में कुल 1044 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला 1.73 करोड़ मतदाता करेंगे। आपको बता दें कि 35 प्रतिशत उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर अपराधिक केस दर्ज हैं।