चौथे चरण में चुनाव होने वाले हैं। प्रदेश की राजधानी में पड़ने वाले वोट पर सबकी निगाहें हैं, इसलिए गुरूवार को दिग्गजों का मेला शान ए अवध में देखा गया। जहां राहुल गाधी के रोड शो ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरीं वहीं यूपी सुप्रीमों मायावती ने भी बड़े गरजदार ढंग से चुनावी रैली की। हमेशा की तरह उनके निशाने पर कांग्रेस पार्टी ही थी।
बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार ने यूपी के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया है। हमारी कई योजनाओं को मंजूर नहीं किया गया। कई योजनाएं लंबित पड़ी हैं। जो योजनाएं मंजूर भी हुईं उनके लिए धन नहीं दिया गया। हमने सीमित संसाधनों और धन में राज्य का व्यापक विकास किया है। उसके ऊपर से कांग्रेस का युवराज कहता है कि हमारा हाथी पैसा खाता है। अरे वो पहले अपने आप को देखें जो सरेआम झूठ बोलते हैं।
तो मैं कांग्रेस के युवराज को बताना चाहती हूं कि उनके द्वारा बार-बार गलत संदर्भों में कांशीराम जी का नाम लेना हमारी पार्टी के लोगों को कांटे की तरफ चुभता है। जिस कांशीराम के साथ कांग्रेस ने मरने के समय भी भेदभाव किया था। एक दिन का भी अवकाश नहीं दिया था। प्रदेश की जनता हर बात समझती है कि कौन सच्चा है और कौन झूठा? अरे जिसने पूरे देश को लूट लिया है अब उसकी नियत यूपी में आकर खराब हो गयी है।