रोडवेज बस चालक के घर सिलेण्डर में लगी आग, हादसा टला

Uncategorized

फर्रुखाबादः शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शांतीनगर पजाबा निवासी रोडवेज बस चालक सुनील पुत्र सत्य प्रकाश के घर घरेलू गैस सिलेण्डर में आग लग जाने से मोहल्ले में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी गयी।

चालक सुनील ने बताया कि वह रोडवेज में चालक के पद पर तैनात है। उसका एक भाई संजू भी रोडवेज बस चलाता है। भाई सुधीर रोडवेज में परिचालक है। तीनो भाई एक ही घर में शांतीनगर पजाबा में रहते हैं।

रिश्तेदारों के लिए चाय बनाते समय अचानक सिलेण्डर में आग लग गयी। आग लगते ही कई लोग आग की चपेट में आकर झुलस गये। आनन फानन में परिजनों ने सिलेण्डर के ऊपर भीगी रजाई व बालू डाल दी लेकिन आग नहीं बुझी फिर किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे कादरीगेट चौकी इंचार्ज व फायर बिग्रेड कर्मियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया।

सुनील के दामाद पिन्टू ने बताया कि कल सुनील की पुत्री ललिता की शादी कुम्हरौर अमृतपुर से होनी है। जिसके लिए सुनील बढ़पुर मंदिर के पास गैस रिफिलिंग का काम करने वाले तिवारी के यहां से 700 रुपये में सिलेण्डर ब्लेक में खरीदकर लाये थे।