फर्रुखाबाद: निर्वाचन आयोग ने मतदान के बाद ईवीएम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिये विस्तृत दिशानिर्देश जारी किये हैं। इवीएम को डबल लाक व्यवस्था में दो सुरक्षा घेरों के भीतर रखा जायेगा। एक बार बंद होने के बाद दूसरे घेरे के भीतर जाने वाले हर व्यक्ति की बीडियोग्राफी की जायेगी, चाहे व चुनाव प्रेक्षक ही क्यों न हो।
परिंदा भी पर नहीं मारपाये ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था में के लियेमतदान के बाद इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों को रखने के लिये बनाये गये स्ट्रांग रूम के निकट एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जायेगा जिसमें एक पुलिस अधिकारी के साथ राजपत्रित अधिकारी 24 घंटे डयूटी पर रहेंगे। यहां पर तैनात केंद्रीय पुलिस बल अधिकारी के पास एक लागबुक रहेगी जिस पर आबजरवर, निर्वाचन अधिकारी या कोई भी अन्य राजनैतिक व्यक्ति यदि सुरक्षा के दूसरे घेरे के भीतर जाता है तो उसका नाम, जाने का समय व तिथि दर्ज की जायेगी, व इसकी वीडियोग्राफी भी की जायेगी। इसके लिये सीआरपीएफ को बीडियो कैमरे उपलब्ध कराये जायेंगे।
कि किसी भी सरकारी अधिकारी या मंत्रियों या किसी भी अन्य राजनीतिक कार्यकर्ता का वाहन परिसर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। वाहनों से उतरकर पैदल चलने के लिए उतरने के बिंदु को स्पष्ट रूप से चिह्नित किया जाना चाहिए।