सीओ सिटी की मोहन व प्रांशु से नोकझोंक, काफिला रोका

Uncategorized

फर्रुखाबादः मतदान की तारीख नजदीक आते ही सारे प्रत्याशी अपनी-अपनी पूरी ताकत झोंकने पर आमादा हो गये हैं। जिसके अन्तर्गत आज सदर क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों में जुलूस निकाल कर अपना-अपना दम दिखाने की होड़ मच गयी। जिसमें दो प्रत्याशियों के काफिले को सीओ सिटी ने रोक दिया।

भाजपा से मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, जनक्रांति पार्टी से मोहन अग्रवाल व निर्दलीय प्रत्याशी अनुपम दुबे का नगर में भारी हुजूम के साथ जुलूस निकाला गया।
गुरुगांव देवी मंदिर से शुरू हुआ मोहन अग्रवाल का जुलूस भारी भीड़ के साथ नारेबाजी करता हुआ जैसे ही नेहरू रोड पर आया तो सीओ सिटी ने मोहन अग्रवाल के जुलूस को रोक दिया। जिस पर मोहन समर्थकों के साथ सीओ सिटी की काफी नोकझांेक हो गयी।
वहीं भाजपा प्रत्याशी मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी के समर्थन में जुलूस का नेतृत्व कर रहे भाजपा के हिन्दूवादी नेता व भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री प्रांशुदत्त द्विवेदी मोटरसाइकिल जुलूस के साथ जैसे ही टाउनहाल तिराहे पर पहुंचे तो सीओ सिटी ने फोर्स के साथ प्रांशु को भी जुलूस आगे ले जाने से रोक दिया। जिस पर प्रांशु व सीओ सिटी में काफी देर बातचीत होती रही। लेकिन प्रांशु समर्थकों ने पीछे से हुड़दंग कर जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया। प्रांशु ने सीओ सिटी से कहा कि मैं जुलूस में नहीं हूं। वल्कि अपने अन्य समर्थकों को लेने के लिए जा रहा हूं।

प्रांशु को रोकने के बाद सीओ सिटी व सिटी मजिस्टेªेट ए के लाल गुरुगांवदेवी मंदिर पहुंचे। जहां उनकी भाजपा समर्थकों से नोकझोंक हो गयी। उन्होंने कहा कि कोई भी मोटरसाइकिल पर जुलूस नहीं निकालेगा। प्रत्याशी को बुलाने की बात कहने पर समर्थकों ने कहा कि सुनीलदत्त जनसम्पर्क करने गये हैं।
इसके बाद दोनो अधिकारी चेतावनी देकर वापस लौट गये।

इसी बीच कांग्रेस प्रत्याशी लुईस खुर्शीद के समर्थन में रोड शो करने आये फिल्म स्टार संजय दत्त व राज बब्बर को देखने के लिए उनके समर्थकों का भारी जनसमूह उमड़ पड़ा। जिसका फायदा उठाकर प्रत्याशियों ने अपना-अपना जुलूस निकाल लिया।