स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी के विकास के सपने को साकार करना है : मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के सदर विधान सभा प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी का बजरिया तथा कूचिया मोहल्ला में जोरदार नारेबाजी के बीच स्वागत हुआ। घरों से निकल कर बुजुर्गों तथा महिलाओं ने आर्शीवाद दिया। श्री द्विवेदी ने कहा कि फर्रुखाबाद में अमन चयन कायम कर विकास कराने की उनकी प्राथमिकता रहेगी।
श्री द्विवेदी ने कहा कि भाजपा स्वच्छ शासन देगी और सपा के गुण्डई राज तथा बसपा के भ्रष्टाचारी राज से निजात दिलायेगी। युवाओं को सरकार बनने पर नौकरी मिलेगी और नौकरी न मिलने पर रोजगार भत्ता दिया जायेगा। उन्होने अपने पिता स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी को याद करते हुये कहा कि फर्रुखाबाद के विकास के लिये उनका एक सपना था जिसे पूरा किया जायेगा।
श्री द्विवेदी ने कहा कि फौज में रहकर ईमानदारी से देश की सेवा की है। जनता के सहयोग से वह अब समाज सेवा करना चाहते है। जनता मुझे एकबार सेवा करने का मौका दे। मैं विधान सभा क्षेत्र में विकास कराकर समस्या मुक्त कराने का पूरा प्रयास करुंगा। भाजपा प्रत्याशी का स्वागत करने वालों में अजय सक्सेना, कुलदीप दलेला, अजय कुमार गुप्ता, शरद मिश्रा, आलोक मिश्रा, पप्पू गुप्ता, दिनेश चन्द्र सक्सेना, कालू सिन्धी, छैलबिहारी सक्सेना, राजू भारद्वाज, लला अवस्थी, प्रदीप कुमार सौरभ गुप्ता गणेश वर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, संतोश गुप्ता, आदि प्रमुख रुप से शामिल रहे। भाजपा प्रत्याशी के साथ छात्र नेता भईयन मिश्रा, बीसीपी अग्निहोत्री, सदानन्द शुक्ला, आदि रहे।
भाजपा प्रत्याशी की पत्नी श्रीमती अनीता द्विवेदी ने कुसुम मिश्रा, सुयश सक्सेना, चित्रा अग्निहोत्री, कुशुला द्विवेदी, रमा, आदि महिलाओं की टीम के साथ अमेठी जदीद, घटियाघाट, नाला मच्छरट्टा, घोड़ा नकास, सलावत खां, आदि मोहल्लो में जनसम्पर्क किया। श्रीमती द्विवेदी ने महिलाओ से इस बार कमल खिलाने का आह्नान किया। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ही महिलाओं को सम्मान देगी साथ ही महंगाई की समस्या से भी निजात दिलायेगी।
विधान सभा संयोजक रामचन्द्र कुशवाह, विधान सभा प्रभारी प्रदीप सक्सेना, गयासिंह पाल, आदि भाजपा नेता अपनी-अपनी टीमों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कमल खिलाने में जुटे रहे। श्री कुशवाह ने जनसम्पर्क के दौरान कहा कि भाजपा को मिल रहे अपार जनसमर्थन से सभी भयभीत है। इस बार जिले में भाजपा का परचम लहरायेगा।