भाजपा को रोकने के लिए मुलायम कांग्रेस का समर्थन करेंगे

Uncategorized

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज कहा है कि वो अभी तो कांग्रेस का समर्थन नहीं कर रहे हैं और ना ही उसके साथ चलने की बात कह रहे हैं। लेकिन अगर कल को चुनावी नतीजे त्रिशंकु विधानसभा के आते हैं और उन्हें सरकार बनाने के लिए किसी की जरूरत पड़ती है तो वो बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस का समर्थन कर सकते हैं। वो किसी भी ऐसी पार्टी को सरकार बनाने का मौका नहीं दे सकते हैं जो राम-रहीम को बांटे।

गौरतलब है कि कई एक्जीट पोल में यह कहा गया है कि सूबे में सपा और कांग्रेस की सरकार बनेगी लेकिन रैलियों के दौरान कांग्रेस और सपा दोनों ने यही कहा है कि वो किसी से हाथ नहीं मिला रहे हैं। लेकिन आज सपा सुप्रीमो की ओर से जारी बयान से लोगो को अनुमान हो गया होगा कि प्रदेश में किस तरह से राजनीतिक समीकरण बनाये जा रहे हैं।