मायावती की जनसभा का मंच तैयार, कल होगी जनसभा

Uncategorized

फर्रुखाबादः बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती की जनसभा कल क्रिश्चियन इंटर कालेज ग्राउंड में होगी। इसकी तैयारियां जोरों पर हैं।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा प्रत्याशी उमर खां के समर्थन में मायावती कल शहर में क्रिश्चियन कालेज ग्रांउड में जनसभा करेंगे। मायावती के मंच की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं। जनता को बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गयी है। पिछले कुछ दिनों से शुरू हुए मंच टूटने के सिलसिले को ध्यान में रखते हुए माया के मंच को बहुत ही मजबूती से तैयार किया जा रहा है। कई दिन पूर्व से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां चल रहीं हैं। कल ठीक 11 बजे मायावती का हेलीकॉप्टर उतरेगा।

मायावती की जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए चारो विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों में गांव-गांव जाकर सम्पर्क कर रहे हैं। भीड़ बढ़ाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैक्टर, जीप आदि मैनेज किया जा रहा है। मायावती की जनसभा में भीड़ के मद्देनजर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं।

वहीं मायावती की जनसभा वाली मंच को बहुत ही अच्छे ढंग से बनाया गया है। अच्छी रस्सी आदि से कसा गया है। बेरीकेटिंग भी मजबूती से की गयी है।
सूत्रों के मुताबिक प्रत्याशी समर्थक ट्रैक्टर व जीप आदि के लिए डीजल आदि की भी व्यवस्था कर रहे हैं। भीड़ जुटाने के लिए सारे नेता ऐड़ी चोटी की ताकत लगाये हुए हैं। अब ये तो सभा के बाद ही पता चलेगा कि जनसभा की भीड़ से मायावती कितनी खुश होती हैं।