बसपा सरकार में सड़कों पर महिलायें बच्चों को जन्म दे रहीं हैं: मोहन अग्रवाल
फर्रुखाबादः सदर विधानसभा क्षेत्र से जनक्रांति पार्टी के लोकप्रिय प्रत्याशी मोहन अग्रवाल ने आज आधा दर्जन गांवों का जनसम्पर्क किया।
इस दौरान मोहन अग्रवाल ने कहा कि यदि आप लोग हमें विधायक चुनते हैं तो हम आपको पीड़ित नहीं होने देंगे। उन्होंने पूर्व विधायक रहे सत्ताधारी मंत्री पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि शहर का विधायक स्वास्थ्यमंत्री होने के बावजूद भी जिले में स्वास्थ्य की सुविधाओं को बहाल नहीं करा पाया। सड़कों पर महिलायें बच्चों को जन्म दे रहीं हैं। सरकारी योजनाओं का पैसा अफसर बंदरबांट करके करोड़ों का घपला कर रहे हैं। जिसको वह नहीं होने देंगे।
इस दौरान उन्होंने ग्राम नट नगला, जखा, मेंहदिया, नगला बाग सहित आधा दर्जन ग्रामों में सभा को सम्बोधित कर जनसम्पर्क किया।
इस दौरान सुनील मिश्रा, हेतराम राजपूत, प्रवीन अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, राहुल जैन, गुलाब खां आदि मौजूद रहे। मोहन की पत्नी मुदिता अग्रवाल ने नेकपुर चौरासी में घर-घर जाकर वोट मांगे।
आप हमें शक्ति दो,हम आपके इस जनपद को,रोशन करने को हर काम करेंगे : डॉ0 अनुपम दुबे
फर्रुखाबाद: सदर विधानसभा क्षेत्र से बार एशोसिएशन द्वारा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ0 अनुपम दुबे एडवोकेट ने आज ग्राम माधौपुर, खानपुर, चाँदपुर, अमेठी जदीद, अमेठी कोहना, भगुआ नगला, लकूला, मोहल्ला सधवाडा, आदि क्षेत्रों में सघन जनसम्पर्क किया।
जनसम्पर्क के दौरान डॉ0 अनुपम दुबे का फूलमालाओं ,पुष्पवर्षा एवं जोरदार नारों के साथ स्वागत किया गया। डा0 अनुपम दुबे ने चुनाव चिन्ह टेलीफोन के पक्ष में वोट देने की अपील की ।
डॉ0दुबे ने कहा कि आज जिस प्रकार भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुँच चुका है उसे रोकने के लिये मुझको आप सभी सम्मानित मतदाता बन्धुओं का आशीर्वाद रूपी वोट प्राप्त करना है । मेरा आप सभी मतदाता बन्धुओं से विनम्र निवेदन है कि आप सभी आगामी 19 फरवरी को चुनाव चिन्ह टेलीफोन के पक्ष में एक ऐतिहासिक मतदान कर मुझे अपना सहयोग प्रदान करें। मै अपनी विधानसभा क्षेत्र को भय,भूख और भ्रष्टाचार से शत-प्रतिशत मुक्ति देखना चाहता हूं। मुझे आशा ही नही वरन पूर्ण विश्वास है आप सभी मुझको अपना वोट देकर भरपूर समर्थन और सहयोग देगें।
डा0दुबे ने कहा कि ‘‘ हर पल अपना आपके नाम करेगें,गिरते हुये को हम थाम लेगें। बस आप हमें शक्ति दो,हम आपके इस जनपद को,रोशन करने को हर काम करेंगे।
डा0दुबे ने कहा कि मेरी कथनी और करनी में कोई फर्क नही है। मैने जो भी वादे किये है ये वादे, कोरे वायदे नही रहेगे। उन पर सुचारू रूप से कार्य किया जायेगा।
जनसम्पर्क के दौरान आदर्श कटियार,जगदीश कटियार,आदित्य कटियार,सुनील सक्सेना,लल्ला शाक्य,अनोखे शाक्य,राजेश साधा,सुशील साध,संजीव साध,नंदराम,दिनेश राठौर,वेदप्रकाश पाण्डेय,रत्नेश मिश्रा,कालीशरन शुक्ला,राजाबाबू दीक्षित,शिवरतन रस्तोगी,अशोक कुमार दुबे,रामरतन अग्निहोत्री,रामपाल सिह चौहान,प्रवीन कटियार, शिवराम सिह चौहान,ललित पटेल,राबिन साध,जितेन्द्र साध,अमित मिश्रा,राजाबाबू, शिशुपाल गिहार, शिवराम शाक्य,संजीव यादव, शैलेश अवस्थी सहित भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
जनसमर्थन देख उमर गद-गद बोले तुम मुझे वोट दो में तुम्हे विकास दूँगा
फर्रुखाबाद: बहुजन समाज वादी पार्टी के सदर प्रत्याशी मोहम्मद उमर खां ने आज आधा दर्जन से अधिक ग्रामो में जनसंपर्क कर वोट मांगे| उमर ने कहा कि तुम मुझे वोट दो मै तुम्हे विकास दूँगा| उमर खां ने आज एमअलसी मनोज अग्रवाल, प्रताप नारायण जाटव के साथ सिविल लाइन, नवदिया, फूस बंगला, मछली टोला, गाड़ी खाना, हाथी खाना, भूसा मंडी, जे.एन.वी रोड पर जनसंपर्क किया| जनता का समर्थन देख उमर खां गद गद दिखे|
इस दौरान प्रमोद दिवाकर, नीरज दीक्षित, नरेन्द्र कटियार, युनुस अंसारी के अलावा अन्य कई बसपाई मौजूद रहे|