लोकमंच का मंच टूटा, न उतरा हैलीकाप्टर, न हुई सभा

Uncategorized

फर्रुखाबादः विधानसभा चुनाव में हवा फूंकने के लिए दिग्गज नेता अपने-अपने प्रत्यशियों के पक्ष में जनसभा कर रहे हैं। एक दूसरे को पीछे छोड़ने की होड़ लगी हुई है। जिसके चलते आज भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हरगोविंद सिंह उर्फ पिंटू की जनसभा करने आये लोकमंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो0 ओवैदुल्ला आजमी हैलीपैड तैयार न होने की बजह से कमालगंज के ऊपर ही मडराकर लौट गया।

किसी ने ठीक ही कहा है जिसकी लाठी उसकी भैंस,  जबर मारे और रोने न दे। इसका जीता जागता उदाहरण आज कमालगंज में लोकमंच की जनसभा में देखने को मिला। लोकमंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो0 ओवैदुल्ला आजमी की आज कमालगंज के रामलीला मैदान में जनसभा होनी तय थी। समर्थकों की भीड़ सुबह से जुटने लगी थी। अपने नियत समय पर मो0 ओवैदुल्ला आजमी का हेलीकॉप्टर गड़गडाहट के साथ रामलीला मैदान के ऊपर मड़राने लगा। लेकिन पी डब्लू डी के बेखौफ कर्मचारियों ने समय रहते हुए भी हेलीपैड तैयार नहीं किया। क्योंकि उन्हें मालूम था कि अगर मामला लेट भी हो जायेगा तो उनके ऊपर कोई आंच नहीं आने वाली। साढ़े 12 बजे हेलीकॉप्टर उतरने का समय था। लेकिन हेलीपॅड तैयार न होने की बजह से मो0 ओवैदुल्ला आजमी कायमगंज जनसभा को सम्बोधित करने चले गये। यह देखकर भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। जिस पर भीड़ को पुलिस ने लाठियां भांजकर सभा स्थल से खदेड़ा। इसी बीच सभा स्थल पर बने मंच पर मौजूद पार्टी प्रत्याशी हरगोविंद सिंह पिंटू के अलावा वसी अहमद वसी फर्रुखाबादी, शादाव हुसैन के अलावा अन्य सहयोगी भी मंच पर मौजूद थे। तभी अचानक मंच भरभरा कर गिर गया। जिसमें कई कार्यकर्ता चुटहिल तक हो गये।

तब तक दो बज चुके थे और प्रशासन से मिले समय के अनुसार सभा का समय भी समाप्त हो चुका था। लेकिन पार्टी प्रत्याशी ने प्रशासन से दोबारा 2 बजे से 5 बजे तक की अनुमति ले ली। इसी बीच मो0 ओवैदुल्ला आजमी का हेलीकाप्टर एक बार फिर सभा स्थल पर मड़राया। लेकिन प्रशासन से हेलीकॉप्टर उतरने की अनुमति न मिलने की बजह से मो0 ओवैदुल्ला आजमी का हेलीकॉप्टर कमालगंज रामलीला मैदान में नहीं उतर सका। अब्दुल्ला सभा को किये बिना ही वापस लौट गये। वहीं क्षेत्र से आयी हजारों की संख्या में भीड़ व कार्यकर्ता मायूस होकर वापस लौट गये।