घुड़सवार पुलिस व दुरबीन भी न रोक पाई प्रेमी युगलों को………….

Uncategorized

फर्रुखाबादः प्रशासन की पैनी नजरों के बाद भी मेले में मजनुओं की पौबारह रही। कई नव युवक व युवतियां साथ-साथ सैर सपाटा करते दिखे। वहीं झूले पर बैठे कई जोड़े भी भरपूर मजा ले रहे थे। झोपड़ियों की आड़ में मिलने वाले प्रेमी युगलों को घुड़सवार पुलिस व दुरबीन भी न रोक सकी।
तय कार्यक्रम के हिसाब से साधुसंत, कल्पवासी, श्रद्धालु तो रामनगरिया में थे ही प्रेमी युगल भी वहां अपने कार्यक्रम के हिसाब से नियत समय पर पहुंचे व कोई झोपड़ियों के पीछे, कोई तम्बू के पीछे अपनी प्रेमिका से चोंच लड़ाते साफ देखा गया। पुलिस द्वारा तैनात किये गये घुड़सवार व दुरबीन सुविधा भी इन युगलों को रोकने में सक्षम नहीं दिखी।
फिरकी वाला  झूला तो युवाओं की खास पसंद रहा। पुलिस व अपने परिवार की आंखों में धूल झोंककर पहुंचे प्रेमी युगलों ने रामनगरिया मेले का जमकर लुत्फ उठाया व अपनी दिल की एक दूसरे को सुना डाली। हाथों में हाथ डालकर पीठ पर ट्यूशन का बस्ता व हाथ प्रेमिका के हाथ कैमरे में कैद किया गया।

 

 

 

ढोंगी बाबाओं के मकड़जाल में फंसे रहे श्रद्धालु
फर्रुखाबादः मेला रामनगरिया में दुकानदार, पन्डा रोजी रोटी की तलाश में एक महीने से डेरा जमाये हुए हैं। दुकानदार व पन्डा तो मेहनत करके पैसा कमा रहे हैं। लेकिन वहीं ढोंगी बाबा अपने मकड़जाल में महिलाओं व अन्य लोगों को फंसाकर अच्छीखासी कमाई कर रहे हैं।

ढोंगी बाबाओं ने आज रामनगरिया मेले में माघपूर्णिमा पर आज अपना जाल स्नान करने आये श्रद्धालुओं पर डालकर अच्छी कमाई कर ली। कोई बाबा नशे में था तो कोई भांग के नशे में भोलेभाले श्रद्धालुओं को ठगता नजर आया। एक बाबा जोकि शाहजहांपुर से आया हुआ था ने बताया कि वह शाम तक तकरीबन 200 रुपये कमा लेता है। जिसका उपयोग वह खाने व पीने में खर्च कर देता है। यह पूछे जाने पर कि आपके मुहं से तो दारू की महक आ रही है बाबा ने स्पष्ट कह दिया कि दारू तो दूर मैं तो तम्बाकू तक नहीं खाता।
एक जगह श्रद्धालुओं को अपनी भयाभय बातों का शिकार बनाकर दूसरी जगह काम बनाकर तीसरी जगह बाबा अपनी अच्छी कमाई कर रहे थे। कई श्रद्धालुओं से तो बाबा की बहस व कहासुनी भी हुई लेकिन बाबा के औगड़पन के आगे श्रद्धालु नतमस्तक हो गये।