उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 10 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान होगा। पहले चरण में जिन 10 जिलों में मतदान होगा, उसमें बाराबंकी, सीतापुर, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, बस्ती और सिद्धार्थनगर शामिल हैं। पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार सोमवार शाम थम गया और अब उम्मीदवारों के पास घर-घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क का रास्ता बचा है। पहले चरण में जिन 55 सीटों पर पहले चरण का मतदान होगा उसमें से 30 बीएसपी, 18 एसपी, चार बीजेपी और तीन कांग्रेस के कब्जे में है।
पहले चरण में मैदान में उतरे कुल 867 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। कुल मतदाताओं की संख्या करीब 1.70 करोड़ है, जिसमें पुरुषों की संख्या करीब 92 लाख और महिलाओं की संख्या करीब 77 लाख है। इस चरण में 13186 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दूसरी तरफ निर्वाचन आयोग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। इस बार सामान्य मतदाताओं को भी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) चलाने का प्रशिक्षण दिया गया है। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान की प्रक्रिया तीन मार्च को समाप्त होगी।