शिकायतों के रखरखाव में ढलाई पर प्रेक्षक कंट्रोलरूप प्रभारी पर बिफरीं

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शिकायतों के निस्तारण के लिये गठित जिला स्तरीय कंट्रोलरूम पर सोमवार को सदर विधानसभा क्षेत्र की प्रेक्षक एम. पदमा ने सोमवार को निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम में सदर विधानसभा क्षेत्र की शिकायतों की संख्या मांगने पर कर्मचारी फाइलों की गिनती करने में जुटे रहे। उन्होंने कर्मचारियों को विधानसभा क्षेत्रवार शिकायतों का रिकार्ड रखने के निर्देश दिये।

प्रेक्षक एम.पदमा सोमवार दोपहर रिटर्निग आफीसर अशोक कुमार लाल के साथ आफीसर्स क्लब में बने शिकायत कंट्रोल रूम एवं मीडिया प्रमाणन सेंटर में निरीक्षण के लिए पहुंचीं। मीडिया प्रमाणन सेंटर में केवल दो कर्मचारी ही मौजूद थे। उन्होंने कर्मचारियों से ड्यूटी की जानकारी ली तथा फर्रुखाबाद जिले के प्रसारित समाचारों के बारे में पूछा। रिकार्ड किया गया एक समाचार भी प्रेक्षक को दिखाया गया। प्रेक्षक ने कंट्रोल रूम पहुंचकर शिकायतों की जानकारी ली। सदर विधानसभा क्षेत्र की शिकायतों एवं निस्तारण की संख्या पूछने पर कर्मचारी कोई जवाब नहीं दे सके। कर्मचारियों ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों की शिकायतें एक साथ रखी जा रही हैं। इस पर उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्रों की शिकायतों एवं निस्तारण का रिकार्ड अलग-अलग रखने के निर्देश दिये।