अधिकारियों के नंबर व प्रत्याशियों का विवरण बूथों के बाहर टंगेगा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मतदाता जागरूकता के लिए मतदेय स्थलों पर अधिकारियों के मोबाइल नंबर तथा प्रत्याशियों का विवरण चस्पा किया जायेगा। चुनाव आयोग ने इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी को आदेश जारी कर दिये हैं।

मतदेय स्थलों पर अधिकारियों के मोबाइल नंबर व प्रत्याशियों के नामों की सूची दो फिट लंबी व डेढ़ फिट चौड़ी दफ्ती पर चस्पा की जायेगी। अधिकारियों के मोबाइल नंबरों की सूची मतदान की तिथि से तीन दिन पूर्व चस्पा होगी, जबकि प्रत्याशियों की सूची वोटिंग के दिन चस्पा की जायेगी। इस सूची में प्रत्याशियों का आवश्यक विवरण भी दर्ज होगा। जिससे मतदाता सूची में देखकर उपयुक्त उम्मीदवार का चयन कर मतदान कर सकें। अधिकारियों के मोबाइल नंबर वाली सूची में संबंधित विधानसभा क्षेत्र की संख्या, नाम एवं मतदेय स्थल की संख्या, विधानसभा क्षेत्रों के थानों, रिटर्निग आफीसर, प्रेक्षक, उपजिलाधिकारी, जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, पुलिस अधीक्षक, पुलिस कंट्रोल रूम एवं जिला शिकायत काल सेंटर का नंबर लिखा जायेगा। पोलिंग बूथ पर होने वाली किसी समस्या के निराकरण के लिए मतदाताओं को यह सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी मृत्युंजय कुमार नारायण का आदेश मिलने के बाद जिला स्तर पर दोनों पोस्टर छपवाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है।