फर्रुखाबादः मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के नीव करोरी स्टेशन से करीब एक किलोमीटर दूरी पर नीव करोरी से सराय अगहत जाने वाले मार्ग पर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी तथा शव सड़क के किनारे गड्ढे में डाल दिया गया। सीओ मोहम्मदाबाद व कोतवाली प्रभारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
आज सुबह नीवकरोरी स्टेशन से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर एक लावारिश हीरो होण्डा बाइक स्प्लेंडर नंबर यूपी ७६ जे / ८३६० खड़ी देखी तो लोगों ने इधर उधर देखा तो आगे करीब एक फर्लांग की दूरी पर दो लोगों के शव पड़े थे। शव पड़े होने की सूचना पर मौके पर भीड़ जमा हो गयी।
शवों के सिर में गोली लगी है। जिससे सिर बुरी तरीके से फट गये हैं। मौके पर 315 बोर के खाली कारतूस भी मिले हैं। शवों की पहचान अमर सिंह यादव निवासी नदौरा व दूसरा दूसरा शव नगला धम्मी निवासी मानसिंह यादव के रूप में की गयी। ग्राम सिंगतुइया के प्रधान जोगराज ने उन दोनो लोगों को कल शाम को मोहम्मदाबाद मोटरसाइकिल पर सवार देखा था। इससे अंदाजा लगाया गया है कि घटना शाम 6 बजे से 10 बजे के बीच ही हुई है।
पास के ही गांव में एक बारात भी आयी है। सूत्रों के अनुसार बारातियों ने मोटरसाइकिल को गड्ढे में पड़ा देखा था तो उन्होंने यह सोचकर छोड़ दिया शायद कोई शराबी होंगे। सुचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे|
मृतक अमर सिंह क पत्नी मुन्नी देवी बताया कि मेरे दो पुत्र व दो पुत्रिया है एह पुत्री की शादी दंतपुर मैनपुरी से की है बड़ा पुत्र गुडगाँव में नौकरी करता है मान सिंह अविवाहित था| मोटरसाइकिल मान सिंह के भतीजे मनोज पुत्र अजमेर सिंह को दहेज़ में मिली थी| मान सिंह के पांच भाई है| बड़ा भाई महाराज सिंह रिटायर एसआई है| सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मान सिंह तारिक करने फतेहगढ़ गया था व वापसी में मोहम्मदाबाद से अमर सिंह साथ हो लिया था| रंजिशन हत्या अमर सिंह की करने के इरादे से आरोपी आये थे लेकिन मान सिंह को अमर सिंह की हत्या का प्रत्यक्षदर्शी होने की वजह से मान सिंह को भी मौत के घात उतार दिया|
सीओ व कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी है व जांच पड़ताल करने में जुट गयी है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने पूर्व सपा जिलाध्यक्ष दलगंजन सिंह यादव पुत्र नाजर सिंह, राजू उर्फ़ राजेश पुत्र दलगंजन सिंह, संजू पुत्र आशाराम, रामू उर्फ़ अक्षय प्रताप पुत्र बालकराम, मंजीत सिंह उर्फ़ बबलू पुत्र सेवकराम, सर्वेश उर्फ़ पप्पू पुत्र श्री किशन, अनिल पुत्र रामचन्द्र, चन्द्र मोहन पुत्र सेवकराम निवासी नदौरा मोहम्मदाबाद के खिलाफ धारा १४७, १४८, १४९, ३०२ के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया|