वार्डन द्वारा बीएसए के आवास पर भेजने के दबाव में कस्तूरबा की शिक्षिका ने दिया त्यागपत्र

Uncategorized

फर्रुखाबाद:  कस्तूरबागांधी विद्यालय नवाबगंज की शिक्षिका ने वार्डन द्वारा बीएसए के आवास पर जाने के लिये दबाव बनाये जाने के बाद अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। जिलाधिकारी को संबोधित त्यागपत्र की प्रति निदेशक राज्य परियोजना कार्यालय, आयुक्त कानपुर मंडल व एडी बसिक को भी दी गयी है।

शिक्षिका साक्षी कटियार ने अपने त्याग पत्र में वार्डन शांति मिश्रा व बेसिक शिक्षा अधिकारी के निकट संबंधो के उल्लेख करते हुए वार्डन द्वारा अपने उत्पीड़न व बेसिक शिक्षा अधिकारी के आवास पर जाने के लिये दबाव बनाये जाने से क्षुब्द हो कर अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है। साक्षी ने बताया कि इससे पूर्व भी वह वार्डेन के विरुद्ध शिकायती पत्र बीएसए, एडी बेसिक को दे चुकी है, परंतु उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गयी। उन्होंने बताया कि अधिकांशतय: वार्डन शांति मिश्रा विद्यालय से गायब रहती हैं व अपने विषयों के शिक्षण में भी रुचि नहीं लेती हैं। उत्पीड़न का विरोध करने पर बीएसए को अपनी मुटठी में होने की धमकी देती हैं।

वार्डन शांति मिश्रा ने शिक्षिका के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह साक्षी के विरुद्ध पूर्व में ही बीएसए को शिकायत भेज चुकी हैं। उन्होंने बताया कि त्याग पत्र के विषय में उन्हें काई जानकारी नहीं है। उनके ऊपर लगाये गये आरोप निराधार व असत्य हैं।