मोहम्मदाबाद में दिन दहाड़े तमंचे के बल पर मोटर साइकिल लूटी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मोहम्मदाबाद थाने के तकीपुर मोड़ के निकट बेवर की ओर जा रहे युवक को दो लोगों ने हाथ देकर रोका व तमंचा अड़ाकर मोटर साइकिल लूट ली और उसी दिशा में फरार हो गये।

 

राम प्रताप पुत्र बालेश्वर सिंह निवासी यादव नगर एटा ने कोतवाली मोहम्मदाबाद में दी गयी तहरीर में कहा है कि प्रात: साढ़े दस बजे वह फर्रुखाबाद से बेवर की ओर जार रहा तभी तकीपुर मोड़ के पास दो अज्ञात युवकों ने उसे हाथ देकर रोका। रुकते ही एक ने अपनी गोट से तमंचा निकाल कर अड़ा दिया व उसकी मोटर साइकिल एसप्लेंडर UP-76-M-9786 लेकर भाग गये।