यूपी के पहले चरण में 62 प्रत्‍याशी 12वीं पास, 11 कभी स्‍कूल ही नहीं गये

Uncategorized

लखनऊ। देश को चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विधायक व मंत्री बनने को उत्सुक 116 चुनाव प्रत्याशी ऐसे हैं जिन्होंने बारहवीं व उससे नीचे की कक्षाओं तक ही पढ़ाई की है। इण्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर अब यह प्रत्याशी विधान भवन में बैठकर प्रदेशवासियों के लिए नीतियां तैयार करेंगे।

ज्ञात हो कि आगामी विधानसभा चुनाव में पहले चरण में आठ फरवरी को होने वाले मतदान में 55 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जिसमें इन इण्टर पास उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला होगा। मालूम हो कि चुनाव लड़ रहे कुछ उम्मीदवारों ने चौथी तो कुछ ने पांचवी तक ही शिक्षा पायी है तो एक बिल्कुल निरक्षर हैं। कुछ प्रत्याशी ऐसे हैं जिन्होंने पढऩे के लिए कभी स्कूल की दहलीज पर कदम नहीं रखा हालांकि यह लोग पढ़ और लिख लेते हैं। ऐसे प्रत्याशी निर्दलीय नहीं हैं बल्कि इन्हें सपा, भाजपा और कांग्रेस जैसे बड़े राजनीतिक दलों ने अपना उम्मीदवार बनाया है जो अपने चुनावी घोषणा तथा दृष्टि पत्र में छात्रों को टेबलेट कम्प्यूटर और लैपटाप मुफ्त देने एवं अच्छी शिक्षा का वायदा कर चुके हैं।

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच नाम की संस्था ने पहले चरण में 55 सीटों के लिये होने वाले चुनाव में 867 प्रत्याशियों की ओर से प्रस्तुत हलफनामे का हवाला देते हुए बताया कि बलरामपुर सीट से जनतादल यू उम्मीदवार नित्यानंद राव पूरी तरह से निरक्षर हैं। संस्था ने यह हकीकत भी उजागर की पहले चरण के चुनाव में 11 प्रत्याशी ऐसे हैं जो पढ़ लिख तो लेते हैं लेकिन वह कभी स्कूल नहीं गये। चुनाव के चार प्रत्याशी पांचवी पास और 17 प्रत्याशी आठवीं पास हैं।

दसवीं पास प्रत्याशियों की संख्या 22 और बारहवीं पास 62 उम्मीदवार हैं। पहले चरण में 57 स्नातक और इतने ही स्नातकोत्तर की शिक्षा पा चुके हैं। हालांकि दस के पास डाक्टरेट की डिग्री है। जदयू का यदि एक प्रत्याशी निरक्षर है जबकि एक प्रत्याशी डाक्टरेट भी है।

बसपा, सपा और भाजपा ने दो डाक्टरेट प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं जबकि कांग्रेस ने तीन। बसपा और भाजपा के 13-13 प्रत्याशी स्नातकोत्तर हैं। इलेक्शन वाच के अनुसार बसपा ने 11, भाजपा ने 14, सपा ने दस, कांग्रेस ने 13, पीस पार्टी ने पांच और जनतादल यू ने चार स्नातक प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। बसपा के पन्द्रह प्रत्याशी बारहवीं पास हैं जबकि भाजपा के बारह और सपा के तेरह उम्मीदवारों ने इण्टर की परीक्षा पास की है। कांग्रेस ने भी भाजपा की तरह बारह बारहवीं पास प्रत्याशियों को टिकट दिया है। पीस पार्टी के आठ और जनतादल यू के बारहवीं पास दो प्रत्याशी हैं।

सपा और कांग्रेस ने एक-एक पांचवी पास प्रत्याशी मैदान में उतारा है। बसपा के महादेवा से प्रत्याशी दूधराम की शिक्षा घर में हुई और उन्हें स्कूल जाना नसीब नहीं हुआ, पीस पार्टी के जमुई खान मठेरा से प्रत्याशी हैं और यह भी स्कूल नहीं गये। इटावा से कांग्रेस के मोहम्मद मुकीम और इसी चुनाव क्षेत्र से भाजपा के प्रेम प्रकाश भी स्कूल नहीं गए। हैदरगढ से कांग्रेस के आर.के.चौधरी भी घर में ही पढ़े। मनकापुर से सपा के बाबूलाल, रूदौली से कांग्रेस के मुनीर अहमद खान और गोंडा से जद यू के रामदई छठी में फेल है। लहरपुर सीट से बसपा के जसमीर अंसारी को औपचारिक शिक्षा मिली जबकि नानपारा सीट से पीस पार्टी के रमजान खान की शिक्षा भी घर पर ही हुई।