दुस्साहस: गुंडों ने दादा नाती की पिटाई कर की लूट

Uncategorized

फर्रुखाबाद: तिलक समारोह में मोहल्ले के दबंग किस्म के लोगो को शराब के लिए पैसे न देने पर गुंडों ने दुल्हे और उसके डैड को पीट पीट कर अधमरा कर दिया और सोने की चेन लूट ले गए| बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने एन सी आर दर्ज तो कर ली मगर कारवाही के नाम पर गुंडों से जुगाड़ दूंद रही है|
पीड़ित दीपू के अनुसार नगर क्षेत्र के मोहल्ला गंगानगर में बीती रात दीपू पुत्र सर्वेश का तिलक समारोह चल रहा था| उसी दौरान मोहल्ले के आवारा किस्म के युवक मोटा पुत्र पप्पू , धीरू और बबलू समारोह में आये और शराब के लिए दीपू के दादा उपदेश से पैसे मांगने लगे| दीपू के घरवालों ने शराब के लिए पैसे देने से मना कर दिया तो दबंगों को नागवार गुजर गया| गुंडई की हनक कमजोर होते देख उपरोक्त तीनो ने आज शनिवार को दोपहर बाद दीपू के घर पर हमला कर दिया| मौके पर दीपू और उसके दादा उपदेश मिल गए जिन्हें दबंगों ने किसी धारधार हथियार और लाठी डंडो से जमकर धुनाई कर दी जिससे दादा नाती दोनों घायल हो गए| जाते जाते गुंडे दीपू के गले में पड़ी चेन भी लूट ले गए| मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी जहाँ बड़ी सोर्स सिफारिश के बाद एन सी आर दर्ज कर ली गयी| घायलों का लोहिया अस्पताल में मेडिकल कराया गया|