अख़बार के दफ्तर में वर्दीधारियो का हमला, पत्रकारों पर लाठियां भांजी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर के आवास विकास स्थित हिंदुस्तान अखबार के दफ्तर में देर रात लगभग 10 बजे वर्दीधारियो ने हमला कर दिया| दफ्तर का फर्नीचर तोड़ फोड़ डाला और मौके पर मौजूद ओपरेटर, इंचार्ज और पत्रकार की पिटाई कर दी| हिंदुस्तान के प्रतिनिधि रविनंदन मिश्र ने बताया कि 3 से 5 खाकी वर्दीधारी अचानक दफ्तर में घुस आये और केबिन के शीशे तोड़ने लगे, मना करने पर लाठियो से पीटना शुरू कर दिया| पुलिस वाले बोलेरो जैसी दिखने वाली जीप से आये थे| नशे में धुत्त पुलिस वाले गलियां देते हुए कह रहे थे कि साले पुलिस के खिलाफ खबर बहुत छापते हो| दिमाग ठिकाने लगा देंगे| पत्रकार नितिन मिश्र ने बताया कि वे दफ्तर से चले गए थे| उनके मुताबिक मेला रामनगरिया में पुलिस के कारनामो पर एक खबर छपी थी जिस पर मेला प्रभारी छायाकार को भी लगातार धमका रहा था| इसकी सूचना सुबह ही उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक को दी थी| पुलिस ने समय से संज्ञान न लेकर हमला करने का मौका दिया|