फर्रुखाबादः शहर क्षेत्र के सेनापति स्थित सरस्वती शिशु मंदिर व सरस्वती बालिका स्कूल के बच्चों ने आज गणतंत्र दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया।
सरस्वती शिशु मंदिर सेनापति के सभागार में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में छोटे बच्चों द्वारा देश भक्ति से सम्बंधित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मेरा रंग से बसंती चोला व हम उस देश के वासी हैं जिस देश में गंगा बहती है के गीतों पर जब बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया तो उस दौरान सभा में मौजूद अभिभावक व अध्यापक तो दांतों तले उंगलियां दबा ही गये वल्कि पूरा हाल देश भक्ति की भावना से भर गया। भारी संख्या में पहुंचे शिशु मंदिर के बच्चों को जब रंगारंग कार्यक्रम देखने को मिला तो उनके अंदर भी तिरंगे के प्रति आदर और भाव प्रकट हुआ।
इस दौरान प्रधानाचार्य विशम्भरदयाल मिश्रा, आनंद मिश्रा, अजय पुरवार, विजेन्द्र श्री माली, आभा पुरवार आदि लोग मौजूद रहे। संगीत संचालन सर्वेश कुमार शुक्ला, संगीताचार्य ने किया।