प्रदेश के अधिकारियों को धमकाने पर आयोग की मुख्य सचिव को चेतावनी

Uncategorized

 

लगातार मिल रही शिकायतों के बीच चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को आगाह किया है। आयोग ने मुख्य सचिव को भेजे पत्र में कहा है कि सचिवालय के कुछ अधिकारी चुनाव से जुड़े अफसरों को टेलीफोन पर या मौखिक रूप से निर्देश दे रहे हैं। यह चुनावी प्रक्रिया के अनुरूप नहीं है। लिहाजा यह सुनिश्चित करें कि इस तरह की घटना फिर से न हो।

 

विदित है कि कुछ दिन पहले कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने आयोग जाकर राज्य के कुछ बड़े अफसरों की शिकायत की थी। कुछ अन्य दलों की ओर से भी ऐसी शिकायतें की गई थी। मंगलवार को आयोग ने इस पर कदम उठाते हुए मुख्य सचिव को चिट्ठी भेज दी। आयोग की ओर से प्रमुख सचिव आर के श्रीवास्तव ने मुख्य सचिव को याद दिलाया है कि चुनाव के वक्त इससे जुड़े सभी अधिकारी चुनाव आयोग के अधीन होते हैं। अगर चुनावी जिम्मेदारी से बाहर कोई अधिकारी उन्हें किसी भी तरह का निर्देश देता है तो वह प्रावधानों का उल्लंघन होगा। उन्होंने ताकीद की कि आयोग ने इसे गंभीरता से लिया है। लिहाजा यह फिर से नहीं दोहराया जाना चाहिए।

 

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले आयोग ने खुद मुख्य सचिव अनूप मिश्रा को भी उनके आचरण के लिए लताड़ लगाई थी। मूर्तियों के मामले में मिश्र के एक पत्र की मंशा पर सवाल उठाते हुए आयोग ने उन्हें आगाह किया था कि राजनीतिक दल के कार्यकर्ता के रूप में काम न करें।