फर्रुखाबादः फिल्म स्टार शाहरुख खान व कैटरीना कैफ के सार्वजनिक प्लेस कलर्स स्क्रीन अवार्ड में शाहरुख द्वारा कैटरीना के गाल पर दो बार किस (चुंबन) किये जाने का आज फर्रुखाबाद जिला न्यायालय में दोनो फिल्मी कलाकारों के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया है।
मुकदमा करने वाले हरीसिंह पुत्र दिनेश कुमार सिंह एडवोकेट निवासी कैन्ट फतेहगढ़ ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां 46 वर्षीय अभिनेता शाहरुख खान पुत्र ताज मोहम्मद निवासी 6/3 अमृत बांद्रा, मुम्बई, 26 वर्षीय अभिनेत्री कैटरीना कैफ पुत्री मोहम्मद कैफ निवासी फिल्म सिटी गोरे, गोरे गांव, मुम्बई के खिलाफ धारा 294 आईपीसी के तहत परिवाद दर्ज करा दिया।
शिकायतकर्ता हरीसिंह ने बताया कि अधेड़ उम्र के अभिनेता शाहरुख खान ने जो सार्वजनिक तरह से अभिनेत्री कैटरीना के दो किस किये जिसको कलर्स चैनल सीधा प्रसारण कर रहा था। जिसको मेरे परिवार में मौजूद कई लोगों ने बखूबी देखा।
हरीसिंह ने आरोप लगाया कि शाहरुख व कैटरीना ने जानबूझकर समाज में अश्लीलता फैलाने की नियत से किस करके भारतीय सभ्यता को धूमिल किया है। क्योंकि जिस चैनल पर यह प्रसारण किया गया वहां से इस दृश्य को समाचार चैनल इण्डिया टीवी जोकि पूरे भारत में प्रसारण करता है ने कई बार प्रसारित किया। हरीसिंह ने आरोप लगाया कि उक्त दोनो फिल्मी कलाकारों ने बहुत ही घृणित कार्य किया है। जिस पर उसने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही तो कोतवाली में शिकायतकर्ता हरीसिंह की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी।
इसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक को लिखित में पत्र भेजकर इस घिनौने कृत्य की जानकारी दी व रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कही। लेकिन आज तक वहां से भी कोई जबाव नहीं आया। आज हरीसिंह ने दोनो फिल्मी कलाकारों शाहरुख व कैटरीना के खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां परिवाद प्रस्तुत कर दिया व दोनो कलाकारों को अदालत में तलब कर दण्डित करने की मांग की।