मुस्लिम संस्थाओं के हंगामे के बाद रुश्दी की वीडियो कांफ्रेसिंग भी रद्द

Uncategorized

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के आखिरी दिन हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद सलमान रश्दी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी रद्द कर दी गई है। मुस्लिम संस्थाओं के दबाव में सलमान रश्दी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तक रद्द करवा दी गयी।

गौरतलब है कि साहित्य सम्मेलन के आखिरी दिन आज दोपहर तीन बजकर 45 मिनट पर सलमान रश्दी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शुरू होनी थी। इसके लिए पुलिस ने फेस्टिवल आयोजकों को सशर्त इजाजत दे दी थी। लेकिन आज मिल्ली काउंसिल के कार्यकर्ता सुरक्षा का घेरा तोड़कर फेस्टिवल में घुस आए और हंगामा किया।

मिल्ली के कार्यकर्ताओं का कहना था कि रश्दी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग क्यो कराई जा रही है। इसे रोकने की जरूरत है। कार्यकर्ताओं का कहना था कि वो इसका शांतिपूर्ण विरोध करेंगे। गौरतलब है कि हालात बिगड़ते देख पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मिल्ली काउंसिल के कार्यकर्ताओं और आयोजकों से बात की। लेकिन मिल्ली काउंसिल के कार्यकर्ता अपनी मांग पर अड़े रहे कि रुश्दी का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग नहीं होनी चाहिए।

इससे पहले आयोजकों ने पुलिस-प्रशासन को आश्वासन दिया था कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ‘सैटेनिक वर्सेज’ और इससे जुड़े किसी विवाद पर कोई बात नहीं की जाएगी। ई-मेल के जरिए पुलिस को ये सारी जानकारी भेजी गई थी। इसके बाद पुलिस ने शर्तों के साथ कॉन्फ्रेंसिंग की इजाजत दे दी थी।