फर्रुखाबाद: जिले में विधान सभा चुनाव को लेकर प्रशासन अपनी पूरी ताकत झोकने में लागा है व इसी सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने पीटासीन अधिकारियो के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरिक्षण किया| इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष मतदान कराने में पीटासीन अधिकारी कि अहम भूमिका होती है|
जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे ने आज पीटासीन अधिकारियो के प्रशिक्षण कार्यक्रम डी एन डिग्री कालेज व जी जी आई सी फतेहगढ़ में पहुंचकर निरिक्षण किया जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पीटासीन अधिकारी टेंडर व चैलेंज वोट सहित सभी नियमो की विधिवत जानकारी प्राप्त करले| अगर मतदान केंद्र पर बिना अनुमत के प्रवेश करता है तो उसे तुरंत पुलिस के हवाले कर दे|
सभी निर्वाचन अधिकारी जब मतदान कार्य के लिए जाये तो अपनी पार्टी के सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित कर ले| उन्होंने ने कहा कि मतदान कार्य ने किसी भी अधिकारी व कर्मचारी की लापरवाही बर्दाश नही की जाएगी| उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा सभी पीटासीन अधिकारी प्रशिक्षण सम्बन्धी सभी कार्यवाही करले नही तो उनपर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी|