चोरों ने सिलाई मशीन सहित हजारो की नगदी व जेवर उडाये

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के कुइयांबूट निवासी राम निवास शाक्य के घर से हजारो रूपए की नगदी के अलावा सिलाई मशीन व जेवर उड़ा दिए|

राम निवास ने बताया कि बीती रात वह अपनी पत्नी कुंती व पुत्र शिवम के साथ फर्रुखाबाद में अपने परिचित कि शादी समारोह में शामिल होने आया था| घर पर और कोई नही था चोरों ने घर में घुसकर पहले बक्से का ताला तोडा फिर उसमे रखे तीन हजार रूपए व सिलाई मशीन के अलावा तीन सोने कि अंगूठी गायब करदी|

सुबह जब राम निवास शाक्य जब अपने घर पहुंचा तो उसे चोरी कि जानकारी हुई| घटना कि सुचना पुलिस को दे दी गयी है|