विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए 87 चुनाव चिन्ह

Uncategorized

फर्रुखाबाद। भारत निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन कार्यालय को 87 निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित कर सूची भेजी है। आयोग की  इस सूची में केतली, पतंग, कुल्हाड़ी, झोपड़ी, रेडियो,कार जैसे चिन्ह निर्वाचन ने स्वीकृत करके भेजा है। जिला निर्वाचन अधिकारी सच्चिदानन्द दुबे ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशियों की सुविधा के लिए चुनाव चिन्हों को निर्वाचन कार्यालय के बाहर चस्पा कर दिया गया है। इसके अलावा नामांकन पत्र भरने का नमूना भी टांग दिया गया है। उनका कहना है कि यह इसलिए किया गया है कि नामांकन पत्र भरने में प्रत्याशी को किसी भी तरह दिक्कतें न हो। साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने में किसी तरह की त्रुटि न हो सके।