पीठासीन अधिकारियों के सीधे सम्पर्क में रहेगा आयोग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग पोलिंग पार्टियों के पीठासीन अधिकारियों से सीधे संपर्क में रहेगा। पीठा सीन अधिकारियों को मुख्यालय से अपने पोलिंग बूथ के लिये रवाना होते ही एक एसएमएस आयोग को करना होगा।

निर्वाचन आयोग ने पीठासीन अधिकारियों से सीधे संपर्क में रहने के लिये एक नये साफ्टवेयर को तैयार किया है। पीठासीन अधिकारी जैसे ही अपने बूथ के लिये रवाना होगा वह अपने बूथ के नंबर के साथ एक एसएमएस करेगा। एसएमएस करते ही उसका नंबर आयोग की वेबसाइट पर पंजीकृत हो जायेगा। यहां से आयोग पीठासीन अधिकारी से सीधे संवाद कर सकेगा। किसी गड़बड़ी या अनियमितता की शिकायत के विषय में सीधे जानकारी ले सकेगा। एसएमएस के माध्यम से पीठासीन अधकारी पोलिंग प्रारंभ होने व प्रति घंटे के पोलिंग प्रतिशत की भी जानकारी अयोग की  वेबसाइट पर सीधे पंजीकृत कराता रहेगा।