टीईटी परीक्षा घोटाले में बीएसए आगरा के दफ्तर पर पुलिस का छापा

Uncategorized

टीईटी परीक्षा में धांधली का खुलासा होने के बाद अब रमाबाई नगर की पुलिस टीम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा के कार्यालय पहुंचकर तमाम दस्तावेज खंगाले। साथ ही वे तमाम कागजातों की फोटो प्रतियां भी ले गए।
पंद्रह दिन पूर्व ताजनगरी के जैतपुर कलां ब्लॉक के दो शिक्षक विनय सिंह सिकरवार और रतन कुमार मिश्रा को 87 लाख रुपये व अन्य साथियों के साथ रमाबाई नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जांच में पता लगा था कि शिक्षकों ने यह रुपये टीईटी परीक्षा में अभ्यर्थियों को पास कराने के एवज में वसूले थे। जमा की गई रकम लेकर सभी लखनऊ जा रहे थे, तभी आयकर टीम के हत्थे चढ़ गए।
यह खुलासा होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। परीक्षा कराने वाले माध्यमिक शिक्षा परिषद पर भी उंगलियां उठने लगीं। सूत्रों की मानें तो पूरे प्रकरण में विभाग के ही एक बड़े अधिकारी का नाम सामने आ रहा है। इसलिए पुलिस और जांच एजेंसियां हाथ डालने से पहले सबूत इकट्ठा करने में जुटी हैं।
सोमवार सुबह रमाबाई नगर की पुलिस ने यहां बीएसए कार्यालय पर भी दस्तावेज खंगाले। जैतपुर कलां के खंड शिक्षा अधिकारी से भी वार्ता की और दोनों शिक्षकों के पते और सेवा पुस्तिका की कॉपी ले गए। यही नहीं पुलिस टीम ने ब्लॉक के भी कुछ शिक्षक नेताओं से वार्ता के प्रयास किए, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।
खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने जो दस्तावेज मांगे, उपलब्ध करा दिए गए हैं। संभवत: अब पुलिस आरोपी शिक्षकों के घर जाकर भी पड़ताल करेगी।
विवि भी पहुंची पुलिस टीम
इसके बाद पुलिस टीम अंबेडकर विश्वविद्यालय भी पहुंची। वहां डिग्री सेल समेत कुछ विभागों में पूछताछ की। माना जा रहा है कि पुलिस को शिक्षा विभाग के साथ ही इस प्रकरण में विवि के भी कुछ कर्मचारियों का हाथ होने की आशंका है। सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए फर्जी तरीके से मार्कशीट भी बनवाई थीं