मीडिया मानीटिरिंग के नाम पर मनोरंजन….. का अड्डा

Uncategorized

फर्रुखाबाद:  आफीसर्स क्लब में निर्वाचन कार्यालय के निकट एक पुराने आवासीय सूट में बनाया गया अस्थायी मीडिया मानीटरिंग सेल इस समय यहां पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के लिये मनोरंजन….. का अड्डा बन कर रह गया है। यहां पर काम के नाम पर चार टीवी रखे हैं, जिन में से दो तो चालू हैं ही। आधा दर्जन अधिकारियों कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटी है जिनके बीच समय का रास्टर आपसी सुविधा है। मीडिया सेल में एक चर्चित सफाई कर्मचारी की भी नियुक्ति भी यहां पर  तैनात एक अधिकारी की कर्तव्यपरायणता का कारण बताई जा रही है।

विदित है कि निर्वाचन आयोग से जनपद स्तर पर एक मीडिया मानीटरिंग सेल के गठन के निर्देश दिये गये थे। जिसका काम विभिन्न प्रचार माध्यमों में विधानसभा चुनाव से संबंधित समाचारों, विज्ञापनों व पेड न्यूज पर नजर रखना निर्धारित किया गया था। जिला प्रशासन के लिये यह बिल्कुल नया अनुभव था। चुनाव संबंधी अन्य व्यस्तताओं से पहले ही बेजार डीएम ने एडीएम को इसका प्रभारी बना दिया। एडीएम साहब ने निर्वाचन कार्यालय के निकट ही स्थित एक आवसीय सूट को इस कार्य के लिये आरक्षित कर दिया। काम चूंकि मीडिया से संबंधित था सों सूचना विभाग के जिम्मे प्रिट मीडिया को छोड़ कर इलेक्ट्रानिक मीडिया की मानीटरिंग  के लिये इस कमरे में दो चार टीवी सेट रखवा दिये गये व आधा दर्जन अधिकारियों कर्मचारियों की 24 घंटे के लिये डयूटी लगा दी गयी। काम कुछ था नहीं सो इन लोगों ने ड्यूटी का समय आपसी सुविधा से बांट लिया। कौन किस समय आयेगा यह उसकी मर्जी व सुविधा पर आधारित होगा। कुछ तो यहां केवल रात को सोने के लिये ही आते हैं व कुछ केवल दिन में ही सुस्ताते हैं। अब खाली दिमाग तो शैतान का घर होता है। सफाई कर्मचारी के नाम पर यहां पर पंचायतरात विभाग की एक चर्चित सफाई कर्मचारी की नियुक्ति कर ली गयी। खैर इससे इतना तो हुआ कि इससे एक युवा अधिकारी महोदय की कर्तव्यनिष्ठा पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ा। सफाई कर्मचारी संजू विगत कई वर्षों से विभाग में एक चर्चित नाम हैं। कभी अपनी तैनाती के गांव न जाने की शिकायतों के आधार पर उनका वेतन अक्सर रुकता है व विशेष अनुरोध पर निकलता रहा है। विकास खंड कमालगंज मे तैनात संजू देवी का इस बार भी विगत लगभग सात माह से उनका वेतन रुका हुआ है।

मजे की बात है कि मीडिया सेल के प्रभारी अपर जिलाधिकारी एडीएम राजकेश्वर को इस संबंध मे कोई जानकारी नहीं है। वह तो शायद इसकी स्थापना के बाद से आज तक वहां गये भी नही होंगे।