फर्रुखाबाद: कटरी क्षेत्र के जिले के 34 मतदान केंद्र क्रिटिकल/वनरेबिल घोषित किये हैं। इनमें अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र में 17, कायमगंज विधानसभा क्षेत्र में 10, सदर क्षेत्र में 5 व भोजपुर क्षेत्र के दो बूथ शामिल हैं। इन सभी केंद्रों पर मतदान के दिन कड़ी चौकसी रहेगी।
अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय थाना क्षेत्र में प्राइमरी गुडेरा, नगला माखन कटरी क्षेत्र में होने से, प्रा.भिंडौर, जू.नयागांव, प्रा.रतनपुर पमारान, चपरा, राजेपुर थाना क्षेत्र के जू.विरसिंहपुर, प्रा.कड़क्का, क.प्रा.खडौली, जू.खंडौली, प्रा.भरखा, शमसाबाद थाना क्षेत्र के चिलसरा, नवाबगंज थाना क्षेत्र के प्रा.वीसलपुर बांगर, क.जू. बरतल, मेरापुर थाने के प्रा.संकिसा बसंतपुर, सिठौली व नदौरा राजनीतिक वजह से क्रिटिकल घोषित हैं।
कायमगंज विधानसभा में कंपिल थाना क्षेत्र के प्रा. खुड़ना धमगवां, गंडुआ, कायमगंज थाना क्षेत्र में प्रा.बेहटा बल्लू, चिलसरी, शमसाबाद थाना क्षेत्र के प्रा.भुक्सा, क.प्रा. मोहल्ला पाठक, क.वि.पीठ इंका, अग्रवाल धर्मशाला, प्रा.नीबलपुर व प्रा.सिलसंडा राजनीतिक एवं दस्यु प्रभावित वजह से क्रिटिकल घोषित किये गये हैं।
सदर विधानसभा क्षेत्र के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के प्रा.मातादीन की मड़ैया, बीसलपुर तराई व पंखियन की मड़ैया कटरी क्षेत्र में होने से तथा प्रा.बड़ी गुलरिया, कटरी भीमपुर दस्यु प्रभावित व राजनीतिक वजह से क्रिटिकल/वनरेबिल हैं।
भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में कमालगंज थाना क्षेत्र के प्रा.शेखपुर सराय व श्रंगीरामपुर कटरी क्षेत्र में होने से जिला प्रशासन ने क्रिटिकल की सूची में शामिल किया है।