तीन कॉल गर्ल्स के साथ वकील, कपड़ा व्यापारी गिरफ्तार

Uncategorized

दिल्ली । पुलिस ने हाई प्रोफाइल सैक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पार्श्वनाथ पैराडाइज के फ्लैट से तीन कॉल गर्ल्स और एक वकील और एक नामी कपड़ा व्यापारी समेत सात को पकड़ा है। मौके से पुलिस ने दो कारें भी बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक यह रैकेट पिछले तीन साल से दिल्ली-एनसीआर में संचालित हो रहा है।

गाजियाबाद के एएसपी अमित वर्मा ने बताया कि एसओ साहिबाबाद और एसओ लिंक रोड के नेतृत्व में पुलिस ने मोहन नगर स्थित पार्श्वनाथ पैराडाइज सोसाइटी में रेड कर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने फ्लैट से तीन हाईफाई कॉल गर्ल्स के साथ राजकुमार उर्फ राहुल निवासी इंदिरापुरम, देवेंद्र शर्मा निवासी गौतमबुद्धनगर, अरुण नागपाल निवासी प्रीत विहार, दिल्ली और तरुण निवासी जज कॉलोनी, इंदिरापुरम को दबोचा।

पुलिस के मुताबिक आरोपी राजकुमार उर्फ राहुल सैक्स रैकेट का सरगना है। इस रैकेट में कुछ विदेशी लड़कियां भी शामिल हैं, जो ऑन डिमांड दिल्ली से बुलाई जाती हैं। एएसपी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में अरुण नागपाल पेशे से वकील हैं और कड़कडडूमा कोर्ट में प्रैक्टिस करता है। तरूण का चांदनी चौक में कपड़ा का बड़ा कारोबार है। तीनों कॉल गर्ल्स ग्रेजुएट बताई जा रही हैं।

इस रैकेट को रसूखदारों की शह थी। तफ्तीश के दौरान इसका खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हाई प्रोफाइल सैक्स रैकेट का सरगना राजकुमार उर्फ राहुल पेशे से बिल्डर है। प्रताप विहार और इंदिरापुरम में वह कई प्रोजेक्ट बना चुका है। बिल्डर अपने रसूखदार आकाओं को खुश करने के लिए कॉल गर्ल्स की सप्लाई करता था।

पुलिस के मुताबिक, राजकुमार कॉल गर्ल्स की हर डीलिंग के लिए कमीशन लेता था। किसी भी क्लाइंट से बातचीत से लेकर पैसों के लेन-देन और युवतियों की होटल या चिन्हित किए गए स्थान पर सुरक्षित पहुंचाने और वापस लाने का काम करता था। इसके गिरोह में 12 हाईफाई युवतियां हैं। युवतियों को काम दिलाने के नाम पर झांसे में फांसकर ऐसा कराया जाता था। एएसपी का कहना है कि प्राथमिक जांच में बिल्डर के खिलाफ कई सबूत मिले हैं। उसके अन्य साथियों और आकाओं की तलाश जारी है।

बिल्डर अपने आकाओं को कॉल गर्ल्स की ऑन डिमांड सप्लाई करता था। बार्डर एरिया के अलावा वह एनसीआर के अलावा मेरठ तक कॉल गर्ल्स भेजता था। रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ी एक कॉल गर्ल ने बताया कि दिल्ली के रहने वाले एक युवक से इंटरनेट पर चैटिंग के जरिए उसका संपर्क हुआ। प्यार परवान चढ़ा और वह घर छोड़कर दिल्ली चली आई। यहां प्रेमी ने धोखा दे दिया। अब घर लौट नहीं सकती थी। कोई काम मिला नहीं तो इस धंधे में उतर गई।