बाबा रामभक्त दास ने ली समाधि, भक्तों की भीड़ लगी

Uncategorized

फर्रुखाबादः शहर क्षेत्र के टटिया नीवलपुर में बाबा रामभक्त दास ने आज मकर संक्रांति के अवसर पर तीन दिन की समाधि ले ली। गुरुवार को बाबा समाधि से बाहर आयेंगे।

सुबह से ही टटिया घाट पर मेले जैसा माहौल था। बाबा की समाधि स्थल को देवी देवताओं की मूर्तियों व फूल मालाओं से पाट दिया गया। सुबह से हवन पूजन के साथ बाबा रामभक्तदास की महिलाओं ने आरती उतारकर पूजा अर्चना की। एक निर्दलीय प्रत्याशी भी वहां पहुंचे। महिलाओं ने ढोलक की थाप पर भक्ति गीत गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। तत्पश्चात बाबा ने समाधि के अंदर जाने से पहले अपने परिवार वालों को गले लगाकर ढांढस बंधाया।
बाबा तकरीबन आधा दर्जन से अधिक बार समाधि ले चुके हैं और उनका दावा है कि अभी 100 बार और समाधि लेंगे। भक्तों ने जयकारों के बीच बाबा रामभक्तदास को समाधि में उतार दिया। तत्पश्चात समाधि स्थल को चारो तरफ से मिट्टी से पाट दिया गया। इसके बाद बाबा के अनुयायियों ने प्रसाद के रूप में औषधि मिले हरे रंग के शर्बत को सभी को वितरण किया। मौजूद लोगों का दावा है कि बाबा के इस शर्बत को पी लेने के बाद शरीर में कैंसर जैसी घातक बीमारी तक ठीक हो जाती है।

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस के जवान भी तैनात रहे।