प्रत्याशियों के नाम पर माया की मोहर, अफवाहों पर विराम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के चुनाव में बसपा की टिकेट न हो गयी मानो बसंत की पतँग हो गयी| सुबह से शाम तक और हर गाँव और नगर के चौराहों पर एक ही चर्चा- इसकी कट गयी, उसकी कटने वाली है| बेचारा प्रत्याशी भी शाम को क्षेत्र से चुनाव प्रचार करके जब लौटता और अगली सुबह को प्रचार पर निकलने से पहले बसपा के कोऑर्डिनेटर से फोन पर जरुर पूछ लेता कि टिकेट सुरक्षित है या फिर…..| वजह भी साफ़ थी कि बसपा में इतनी कटी कि हर प्रत्याशी संसय में आ गया था| प्रदेश भर में पूर्व में घोषित अधिकांश बसपा प्रत्याशी बदल गए है| मगर मायावती ने अपने जन्मदिन अपनी पार्टी के प्रत्याशियो की धडकने सामान्य कर दी है| पार्टी ने प्रदेश की सभी 403 सीटो पर प्रत्याशी घोषित कर सूची जारी कर दी है| फर्रुखाबाद में भोजपुर से महेश राठौर, कायमगंज से अनुराग जाटव, सदर फर्रुखाबाद से उमर खान और अमृतपुर से महावीर राजपूत के नाम सूची में यथावत शामिल पाए गए हैं|