‘चुनाव आयोग पंजे-हैंडपम्प को भी ढकवाने के आदेश दे’: मायावती

Uncategorized

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने मूर्तियां ढकने के केंद्रीय निर्वाचन आयोग के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि यह फैसला दलित विरोधी एवं कांग्रेस के दबाव में लिया गया लगता है।

अपने 56वें जन्म दिन के अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मायावती ने कहा कि चुनाव आयोग को संवैधानिक दायित्वों का निर्वाह करते हुए बसपा के चुनाव चिह्न हाथी की तरह कांग्रेस के चुनाव चिह्न पंजे एवं रालोद के हैडपम्प को भी ढकने के आदेश देने चाहिए।

इस मौके पर मायावती ने अपने सभी 403 उम्मीदवारों की एकमुश्त सूची जारी की और कार्यकर्ताओं से जीत का तोहफा देने की अपील की। उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी ने साफ-सुथरी छवि वाले उम्मीदवारों को ही टिकट दिया है।