अनियंत्रित टैंपो की टक्कर से ग्रामीण गंभीर

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद) : गुरुवार को घर से साइकिल पर रख कर गेंहूं बेचने जा रहे ग्रामीण को कमालगंज में अनियंत्रित टैंपो ने पीछे से टक्कर मार दी। गंभीर हालत में ग्रामीण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भ्रती कराया गया है।

गुरुवार प्रात: लगभग साढ़ ग्यारह बजे बृजकिशोर पुत्र चंद्र प्रकाश निवासी भटपुरा गांधी नगर साइकिल पर रखकर गेंहू बेचने के लिये घर से निकला था। तभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज के सामने पीछे से आ रहे टैंपो संख्या UP 76 K 1859 ने बृकिशोर को टक्कर मार दी। जिससे बृजकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक खालिद पुत्र माशा अल्लाह निवासी राजेपुर सरायमेंदा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।