उड़न दस्ते व पुलिस ने एक ही दिन में साढ़े चार लाख पकड़े

Uncategorized

 

फर्रुखाबादः विधान सभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहित पर नजर रखने के लिये गठित विशेष उड़न दस्तों व पुलिस ने गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान साढ़े चार लाख रुपये बरामद किये हैं। भोलेपुर क्रासिंग पर 2.42 लाख व खुदागंज बैरियर पर दो लाख दस हजार रुपये जब्त किये हैं।

एसडीएम सदर अशोक कुमार लाल के नेतृत्व में कर्नलगंज चौकी प्रभारी नासिर हुसैन ने जिला जेल पर स्कार्पियो कार को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार जनपद एटा थाना नया गांव के ग्राम गाही निवासी पौधशाला व्यापारी विष्णु दीक्षित के पास 2 लाख 42 हजार 5 सौ रुपये मिले। इसके संबंध में वह कोई उचित प्रमाण नहीं दिखा सके। उन्होंने बताया कि वह बीज खरीदने के लिए लखनऊ जा रहे थे। यह रुपये अलग-अलग बैंकों से निकाले गये। लेकिन वह निकासी स्लिप नहीं दिखा सके तो पुलिस ने रुपये जब्त कर लिये।

भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के खुदागंज में उड़नदस्ता के प्रभारी अब्दुल हलीम के साथ एस आई विपिन कुमार वाहन चेकिंग चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक मार्शल में सवार दो लोगों के पास से  दो लाख 10 हजार 500 रुपये की नगदी बरामद हुई। गाड़ी में मौजूद अबधेश कुमार और नौशाद के मुताबिक वे चकोर चांद बीड़ी कंपनी की बीड़ी बेचकर फर्रुखाबाद से लौट रहे थे। अबधेश के मुताबिक यह पैसा बीड़ी की विक्री से मिली वसूली का है। खबर लिखे जाने तक अबधेश व नौशाद नगद बरामदगी का हिसाब नहीं दे पाये। थाना कमालगंज में पूछताछ जारी है।