एनसीसी शिविर के समापन पर कैडेट्स ने पेश किये रंगा रंग कार्यक्रम

Uncategorized

कायमगंज, फर्रुखाबाद: दस दिवसिय एनसीसी शिविर के समापन समारोह में कैडेट्स ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। वही प्रतियोगिताओं में  अब्बल आये कैडेट्स को पुरूस्कार वितरित किये गये। वही मुख्य अतिथि प्रमुख समाज सेवी चन्द्रप्रकाश अग्रवाल पिक्को बाबू को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

नगर के सीपीवीएन इंटर कालेज में चल रहे एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में 16 कालेजों के लग भग 550 कैडेट्ो ने शिविर में प्रशिक्षण लिया जिसका गुरूवार को समापन हो गया। समापन के दौरान डीएनडीसी फतेहगढ के कैडेट्स ने देश भक्ति गीत ऐ वतन पर डांस कर वहां मौजूद लोगों को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। वही सीपीवीएन के कैडेट्स द्वारा परिवर्तन नाटक का सफल मंचन कर लोगों को मंतमुक्त कर दिया। कार्यक्रम से पूर्व कैडेट्स को फायरिंग व ड्रिल आदि की प्रतियोगताये कराई गई। जिसमें एचएलवीएन छिबरामऊ ड्रिल व टेन्ट पिंचिग, बाली वाल में डीएनडीसी फतेहगढ,डिवेट में जेएनवी मोहम्दाबाद चेम्पियन रहे। शिविर में बेस्ट कैडेट्स का पुरूस्कार सीनियर अंडर अफसर योगेन्द्र सिंह को दिया गया। प्रतियोगिता में विजय हुये कैडेट्स को कैम्प कमान्डर कर्नल एके सिंह ने पुरूस्कार वितरण किये। इस दौरान प्रमुख समाज सेवी सत्यप्रकाश अग्रवाल ,मेजर विशम्भर सिंह एस के त्रिपाठी ,पीपी यादव ,ले एकेदुवे ,केके सिंह ,संदीप माधव ,सहित अन्य सैन्य अधिकारी मौजूद रहे।