डीएम ने चुनाव आयोग को सलमान की मीटिंगों की सीडी भेजी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मुस्लिमों को 9 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा विवाद में निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन से सलमान खुर्शीद की बैठाकों की वीडियों रिकार्डिंगों की सीडभ् मांगी थी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सीडी विशेष वाहक से निर्वाचन आयोग को भेज दी है। जिला प्रशासन ने सलमान खुर्शीद द्वारा आरक्षण संबंधी घोषणा किसी भी वीडियो रिकार्डिंग में उपलब्ध न होने की पुष्टि की है।

विदित है कि भाजपा की ओर से एक समाचार पत्र में सलमान खुर्शीद द्वारा मुस्लिमों को ९ प्रतिशत आरक्षण दियो जाने की घोषणा संबंधी प्रकाशित समाचर के आधार पर निर्वाचन आयोग में शिकायत की थी। जिसके आधार पर आयोग ने सलमान को नोटिस जारी कर दिया था। सलमान द्वारा उल्टे आयोग से ही शिकायत के संबंध में साक्ष्य मांग लिये जाने के बाद अब आयोग ने जिला प्रशासन से सलमान खुर्शीद की मीटिंगों की वीडियों रिकार्डिंग की सीडी मांग ली है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक वीडियो सीडी विशेष वाहक से दिल्ली भेज दी है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार श्री खुर्शीद के कथित विवादित बयान की रिकार्डिंग किसी भी वीडियो फुटेज में नहीं है।