फर्रुखाबाद: होम्योपैथिक अस्पताल आजाद भवन नुन्हाई मोहल्ले में तैनात मुफ्तखोर महिला फार्मासिस्ट रचना जाटव अपने प्रेमी के साथ कार में रंगरेलिया मनाते दबोच ली गयी| सर्द मौसम में गर्मी का एहसास करता कार में शराब और शबाब के साथ नगर के रेटगंज निवासी फिरोज भी हवालात की हवा खा रहा है| |
चुनावी गरम माहौल में वाहन चेकिंग के दौरान याकूतगंज चौकी इंचार्ज रणवीर ने जिला जेल चौराहे पर प्रेमी युगल को दबोचा है| दोनों सड़क के किनारे मारुती कार में शराब के पैग लगाकर मौसम का मजा लूट रहे थे| रचना जाटव नगला प्रीतम निवासी स्वर्गीय कुलदीप जाटव की पत्नी है|
याकूतगंज चौकी प्रभारी सोमवार दोपहर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी कमालगंज की ओर से आयी जीप को जब रोका गया तो पीछे की सीट पर एक महिला व युवक विराजमान थे। दोनों के हाथों में शराब के भरे प्लास्टिक के ग्लास थे। पास में एक अद्धा व नमकीन का लिफाफा रखा था। पूछताछ करने पर दोनों बहकी-बहकी बात करने लगे। चौकी प्रभारी रणवीर सिंह ने तत्काल महिला थाने को सूचना दी। महिला पुलिस ने आकर जीप में सवार महिला से पूछताछ की तो उसने अपना नाम रचना बताते हुए कहा कि वह बसपा नेता की करीबी रिश्तेदार है तथा नुनहाई में स्थित सरकारी होम्योपैथी अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत है। पति की मौत हो चुकी है। वह कमालगंज में अपने दोस्त युवक फिरोज के साथ घूमने गयी थी। वह मोहल्ला नगला प्रीतम की निवासी है। वरिष्ठ उप निरीक्षक हरिश्चन्द्र ने बताया कि महिला रचना व उसके दोस्त फिरोज निवासी मोहल्ला रेटगंज फर्रुखाबाद को जिला जेल चौराहे के पास सार्वजनिक स्थान पर मौजमस्ती करने के आरोप में गिरफ्तार किया। देर शाम महिला को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
मुफ्तखोर रचना जाटव की नौकरी उसके चचिया ससुर ने सिफारिश करके स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट के तौर पर लगवाई थी| होम्योपैथिक चिकित्सालय नुन्हाई में तैनात रचना नौकरी पर कभी नहीं जाकर मुफ्त का वेतन भी उडाती है| उसके मामले में कई बार शिकायत करने के बाद भी जिला होमो पैथिक अधिकारी की भी हिम्मत नहीं हुई कि उसके खिलाफ कारवाही कर पाते| उसकी वाकायदा हाजिरी लगती है और वेतन भी समय से मिलता है मगर अस्पताल में दवा चपरासी बाट देता है|