रामनगरिया मेले का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

Uncategorized

फर्रुखाबादः माघ महीने के शुरू होते ही जिले का चर्चित मेला रामनगरिया का भी शुभारंभ हो गया। प्रति वर्ष सैकड़ों वर्षों से रामनगरिया मेले का आयोजन होता चला आ रहा है। आज शाम तकरीबन 4 बजे जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे ने मेला रामनगरिया का उदघाटन फीता काटकर किया।

आचार संहिता का असर मेला रामनगरिया में भी साफ नजर आया, जब जिलाधिकारी ने मेले में साधु संतों को संबोधित करने से साफ इंकार कर दिया। कार्यक्रम में पहुंचते ही सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने बैण्ड बाजे की धुन पर जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे व पुलिस अधीक्षक ओपी सागर का स्वागत किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने गुब्बारे व कबूतर भी उड़ाये।

मेला पान्डाल में पहुंचने के बाद जिलाधिकारी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। कई बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। वहीं आल्हा के कलाकारों ने आल्हा की तर्ज पर गीत गाकर जिलाधिकारी का स्वागत किया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल से गंगा जी के किनारे पहुंचकर पूजा अर्चना कर हवन किया व गंगा पूजा के दोरान दीपदान भी किया।

मेला प्रशासन ने साफ शब्दों में राजनीतिक दलों को चेतावनी देते हुए कहा कि मेले में आये लोगों के द्वारा कोई भी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार करने की कोशिश न करे। अगर इस तरह का कोई भी व्यक्ति पाया जाता है तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन, मेला प्रभारी ए के लाल, सीओ सिटी विनोद कुमार, सीएमओ डा0 कमलेश कुमार, अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, पूर्व विधायक महरम सिंह के अलावा सुलक्षणा सिंह आदि भारी मात्रा में साधु संत व अतिथि मौजूद रहे।