फर्रुखाबादः शहर कोतवाली क्षेत्र के 1/654 आवास विकास कालोनी निवासी कोआपरेटिव सोसाइटी के सचिव चन्द्रपाल सिंह यादव के यहां बीती रात चोरों ने लाखों रुपये के जेबरात सहित हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
चन्द्रपाल सिंह यादव ने बताया कि वह कोआपरेटिव सोसाइटी चिलसरा, शमशाबाद में सचिव के पद पर 17 साल से तैनात है व पैत्रक निवास रतनपुर राजेपुर में है। चन्द्रपाल सिंहफर्रुखाबादः शहर कोतवाली क्षेत्र के 1/654 आवास विकास कालोनी निवासी कोआपरेटिव सोसाइटी के सचिव चन्द्रपाल सिंह यादव के यहां बीती रात चोरों ने लाखों रुपये के जेबरात सहित हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
चन्द्रपाल सिंह यादव ने बताया कि वह कोआपरेटिव सोसाइटी चिलसरा, शमशाबाद में सचिव के पद पर 17 साल से तैनात है व पैत्रक निवास रतनपुर राजेपुर में है। चन्द्रपाल सिंह यादव ने बताया कि बीती रात मेरे घर पर मेरी पत्नी मुन्नीदेवी चार लड़के व एक पुत्र वधू थी। चारो लड़के व पुत्रवधू दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। मैं व मेरी पत्नी मुन्नीदेवी नीचे वाले पोर्सन में सो रहे थे। बीती रात चोर छत पर चढ़कर मकान में नीचे उतर आये। स्टोर का ताला तोड़कर अलमारी को भी तोड़ दिया। उसमें रखे दो हार, 8 सोने की चूड़ी, पंाच यादव ने बताया कि बीती रात मेरे घर पर मेरी पत्नी मुन्नीदेवी चार लड़के व एक पुत्र वधू थी। चारो लड़के व पुत्रवधू दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। मैं व मेरी पत्नी मुन्नीदेवी नीचे वाले पोर्सन में सो रहे थे। बीती रात चोर छत पर चढ़कर मकान में नीचे उतर आये। स्टोर का ताला तोड़कर अलमारी को भी तोड़ दिया। उसमें रखे दो हार, 8 सोने की चूड़ी, पंाच सोने की चेन, 19 अंगूठी, दो बड़ी पायल के साथ 25 हजार रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
सुबह जब चन्द्रपाल की पत्नी मुन्नीदेवी झाड़ू लगाने के लिए स्टोर में पहुंचीं तो पहले से ही स्टोर का दरबाजा खुला था। अंदर घुसने पर अलमारी टूटी पड़ी थी व सामान बिखरा था। जिस पर उन्हें चोरी का यकीन हो गया। इसकी सूचना उन्होंने अपने पति चन्द्रपाल सिंह यादव को दी। मौके पर मोहल्ले वालों की भीड़ लग गयी। चोरों ने चन्द्रपाल के पड़ोस में ही जेबरात के खाली डब्बे फेंक दिये। चोरी की इतनी बड़ी घटना होने पर चन्द्रपाल के घर में मातम छा गया।
इसकी सूचना उन्होंने आवास विकास चौकी इंचार्ज वी के शिरोमणि को दी। मौके पर पहुंचे वी के शिरोमणि ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।