नवविवाहिता का शव एसपी आफिस पर रखने के बाद हुई एफआईआर दर्ज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पुलिस के न पहुंचने पर दहेज हत्या का आरोप लगा रहे परिजन नवविवाहिता का शव लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गये। अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पति व ससुर को हिरासत में ले लिया है। पति समेत पांच ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खानपुर नगला निवासी रामदास दिवाकर की पुत्री सदावती (18) को शुक्रवार शाम पति रिंकू दिवाकर व ससुर जगनलाल दिवाकर निवासी ग्राम पखना थाना मेरापुर ने शहर के मोहल्ला अंगूरीबाग में डॉ. वेदप्रकाश अग्निहोत्री के अस्पताल में भर्ती कराया था। पति रिंकू का कहना है कि सदावती ने भैंस के दूध की गिजरी खा ली। इससे उसकी तबियत बिगड़ गयी। सदावती की रात में मौत हो गयी। उसके पिता रामदास ने सुबह कोतवाली आकर दहेज हत्या का आरोप लगाया। मां रामगुनी ने कहा कि दहेज में बाइक, चेन, अंगूठी की मांगकर पुत्री सदावती को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था। मारपीट के बाद उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया गया।
दोपहर तक कोतवाली पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो मायके के परिजन शव को ठिलिया पर रखकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गये। उन्होंने शहर कोतवाली पुलिस के खिलाफ आरोप लगाने शुरू कर दिये। अपर पुलिस अधीक्षक वीके मिश्र के निर्देश पर फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी हरिदास वर्मा ने पति रिंकू व ससुर जगनलाल को हिरासत में बैठा लिया। नायब तहसीलदार को बुलाकर पोस्टमार्टम हाउस में शाम को पंचायतनामा भरा। पिता रामदास की तहरीर पर फतेहगढ़ कोतवाली में रामदास ने पति रिंकू, जेठ किशनलाल व ब्रह्मापाल, सुखवीर एवं रामलड़ैती के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी। रिपोर्ट में दहेज हत्या का आरोप लगाकर जहर देने का मुकदमा दर्ज कराया है। फतेहगढ़ पुलिस तफ्तीश के लिए रिपोर्ट मेरापुर थाने भेजेगी।